घुर्णाकुण्ड राम जानकी मंदिर से 72 मूर्तियां लूट ले गए बदमाश
कटेया। कटेया थाना घुर्णाकुण्ड स्थित राम जानकी मंदिर में रविवार की रात हथियार बंद अज्ञात अपराधियों ने मंदिर के महंत व पुजारियों को बंधक बनाकर पीतल व अन्य धातु की 72 मूर्तियां लूट ले गए। लूटी गई...
कटेया। कटेया थाना घुर्णाकुण्ड स्थित राम जानकी मंदिर में रविवार की रात हथियार बंद अज्ञात अपराधियों ने मंदिर के महंत व पुजारियों को बंधक बनाकर पीतल व अन्य धातु की 72 मूर्तियां लूट ले गए। लूटी गई मूर्तियों में सीताजी, राधाकृष्ण, हनुमान, गणेश, बलराम, लक्ष्मण आदि देवी-देवताओं की मूर्तियां शामिल हैं। वहीं अपराधियों ने मंदिर की दान पेटी से रुपए-पैसे भी निकाल लिए। इस मामले में मंदिर के महंत ने एक दर्जन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। चोरी गई मूर्तियों की कीमत लगभग सत्तर हजार आंकी गई है। जबकि दानपेटी से बदमाश कितने रुपए लूट ले गए ,इसका अनुमान नहीं लगाया जा सका है। वैसे एक महीने से दान पेटी नहीं खोली गई थी। मंदिर के महंत प्रह्लाद दास ने पुलिस को बताया की हथियार से लैस करीब एक दर्जन बदमाशों ने देर रात मंदिर पर धावा बोलकर लूटपाट की। क्या कहते हैं अिधकारी बदमाशों ने महंत को अपने कब्जे में ले ले लिया। फिर महंत व पुजारियों को कमरे में बंद कर घटना को अंजाम दिया। लूटपाट करने के बाद सभी बदमाश आराम से निकल गए। बाद हल्ला करने पर आस-पास के ग्रामीणों ने कमरे में बंधक बने पुजारी व महंत को बाहर निकाला। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन व बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।