गोपालगंज में मिले 48 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
थम नहीं रहा संक्रमणफोटो संख्या: फोटो संख्या 37- बैकुंठपुर में कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेते मेडिकल कर्मी गोपालगंज। भोरे। हिन्दुस्तान टीम जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी है। गुरुवार को भी...
जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी है। गुरुवार को भी जिले में 48 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। सभी का सैंपल 30 सितंबर को लिया गया था। आरएमआरआई पटना में हुई जांच में ये सभी मरीज संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अभी तक 4405 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें से 3645 रिकवर हो चुके हैं। अब तक कोरोना संक्रमित 7 की मौत हो चुकी है। भोरे प्रखंड में फिर दो महिला सहित 10 पॉजिटिव मरीज फिर मिले हैं। इसके साथ ही प्रखंड में मरीजों की संख्या बढ़कर अब 338 हो गई है। भोरे प्रखंड में होटल संचालक सहित फिर 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रखंड में मरीजों की संख्या बढ़कर अब 354 हो गई है। बावजूद इसके लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं, जिससे सामुदायिक संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। मालूम हो कि रेफरल अस्पताल भोरे के परिसर में रैपिड टेस्ट किट के माध्यम से कुल 370 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें से 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उसमें एक होटल संचालक के अलावे प्रखंड के नारू चकरवा में एक, तिवारी चकिया में तीन, हरदिया में एक, भोरे में चार, बसदेवा में एक, बेलवा ठाकुराई में दो व लोहिजरा में एक मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य प्रबंधक कामरान अहसन ने बताया कि सभी 13 पॉजिटिव लोगों को हथुआ स्थित कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।