Hindi NewsBihar NewsGopalganj News36 new infected corona patients found in Sidhawalia

सिधवलिया में मिले कोरोना के 36 नए संक्रमित मरीज

सिधवलिया। एक संवाददाता प्रखंड में कोरोना महामारी की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई जांच के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 6 May 2021 10:10 PM
share Share
Follow Us on

सिधवलिया। एक संवाददाता

प्रखंड में कोरोना महामारी की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई जांच के दौरान 36 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रभारी हेल्थ मैनेजर उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि संक्रमित मरीजों में स्वास्थ्य कर्मी के अलावे टेकनवास,महम्मदपुर, चांदपरना ,बंजरिया ,सकला, गंगवा, काशी टेंगराही व सिधवलिया सहित अन्य गांवों के लोग शामिल हैं। इनकी कोरोना जांच रैपिड एंटीजन किट व आरएमआरआई किट से की गयी थी। सभी कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन या झंझवा आइसोलेशन सेंटर में रहने का निर्देश दिया गया है।

-------------

सिधवलिया में आज शिक्षकों व जीविका दीदियों को लगेगा कोरोना टीका

सिधवलिया। एक संवाददाता

प्रखंड संसाधन केंद्र सिधवलिया में सभी शिक्षकों को कोरोना का टीका शुक्रवार को लगाया जाएगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। चिकित्सा प्रभारी मनवर आलम ने बताया कि शिक्षकों के टीकाकरण कार्य के लिए चार स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती बीआरसी कार्यालय पर की गई है। वहीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महम्मदपुर में जीविका दीदियों के टीकाकरण के लिए तीन स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है। दोनों स्थानों पर एक साथ टीकाकरण कार्य का संचालन किया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें