भोरे में महिला चिकित्सक सहित मिले 27 पॉजिटिव
भोरे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को एक बार फिर 27 पॉजिटिव मिले...
भोरे। एक संवाददाता।स्थानीय प्रखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को एक बार फिर 27 पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही प्रखंड में मरीजों की संख्या बढ़ कर 572 हो गयी है। इस बार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसई की चिकित्सा पदाधिकारी भी संक्रमित पायी गयी हैं। इसके आलावे प्रखंड के नौ गांवों में पॉजिटिव केस मिले हैं। रेफरल अस्पताल में एंटीजन किट के माध्यम से हुई जांच में कोरेयां में 4, डुमरिया में 7, सीसवां में 6, भोरे में 3, हुस्सेपुर में 2 व पकड़ीडीह, रानीपुर, बरई बगहवां और नारू चकरवां में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं।
---------------
बरौली में मिले तीन कोरोना संक्रमित
बरौली। एक संवाददाता
स्थानीय पीएचसी , छोटा बढ़ेया व रतन सराय काली स्थान के पास कैम्प लगाकर 94 लोगों की एंटीजन किट से कोरोना संक्रमण की जांच की गई । जिसमें तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। अस्पताल के लिपिक सह कोल्ड चेन हैंडलर राजकुमार ने बताया कि कोविड मरीजों को आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है। उधर, स्थानीय पीएचसी व मिडिल स्कूल में कैम्प लगाकर सौ लोगों को कोविड का वेक्सीन दिया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार बुधवार को 45 वर्ष से नीचे वाले 80 व 45 वर्ष से ऊपर आयु वाले 20 लोगों को कोविड का टीका दिया गया।
--------------
बैकुंठपुर में 13 लोग मिले कोरोना संक्रमित
बैकुंठपुर। एक संवाददाता
प्रखंड के विभिन्न गांवों में पिछले 24 घंटे के दौरान 13 लोग कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं। हेल्थ मैनेजर अखिलेश कुमार दुबे ने बताया कि ट्रूनेट जांच में 12 लोग संक्रमित मिले। जबकि एंटीजन किट से हुई जांच में एक महिला संक्रमित पाई गई है। संक्रमित पाए गए लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। प्रखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या 318 हो गई है। इनमें 190 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
-------------
हथुआ अस्पताल में मिले छह पॉजिटिव
हथुआ। एक संवाददाता
अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में बुधवार को कुल 61 संदिग्धों का रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट हुआ। जिसमें छह कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। अस्पताल में बने डेडिकेटेड कोविड सेंटर में 57 व आइसोलेशन सेंटर में 35 मरीजों का इलाज चल रहा है। अस्पताल परिसर में भर्ती मरीजों के परिजनों का तांता दिनभर लगा रह रहा है। सभी अपने मरीजों की कुशलता को लेकर बेचैन दिख रहे हैं। वहीं अस्पताल में एंटीजन टेस्ट कराने के लिए काफी कम संख्या में संदिग्ध आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।