दो अक्टूबर को कटेया प्रखंड होगा ओडीएफ

श कुमार चौबे ने की। आयोजित बैठक में 2 अक्टूबर से पूर्व पूरे प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त करने का संकल्प लिया गया। इस कार्य के लिए प्रतिनियुक्त सभी नोडल पदाधिकारी व पंचायतस्तरीय कर्मियों को पूरे...

हिन्दुस्तान टीम गोपालगंजTue, 7 Aug 2018 07:20 PM
share Share

प्रखंड को आगामी दो अक्टूबर तक खुले में शौच मुक्त करने का अभियान चल रहा है। इस क्रम में मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे ने की। आयोजित बैठक में 2 अक्टूबर से पूर्व पूरे प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त करने का संकल्प लिया गया। इस कार्य के लिए प्रतिनियुक्त सभी नोडल पदाधिकारी व पंचायतस्तरीय कर्मियों को पूरे मनोयोग से लगने की अपील की गई। साथ ही सीएलटी का प्रशिक्षण प्राप्त स्वच्छाग्रहियों को दो टीम बनाकर पड़रिया व रुद्रपुर पंचायत में 7 दिनों तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शौचालय निर्माण के लिए लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। वक्ताओं ने खुले में शौच से होने वाली बीमारियों, ‘मिशन सम्मान आदि पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। मौके पर मुख्य रूप से जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सत्येन्द्र चौधरी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा फैयाज अहमद, प्रखंड समन्वयक रजनीश कुमार व आशुतोष कुमार सहित सभी स्वच्छाग्रही थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें