Hindi NewsBihar NewsGopalganj News13 injured in a fight over property dispute in Rajiv Nagar

राजीव नगर में संपत्ति विवाद को लेकर हुई मारपीट में 13 जख्मी

लड़ाई-झगड़ाब 13 लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में एक पक्ष की ओर से विनोद साह, ज्ञांती देवी, ज्योति कुमारी, अंकित कुमार व दिव्या कुमारी शामिल हैं। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से रविन्द्र साह, मीरा देवी, सचिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 4 April 2021 08:41 PM
share Share
Follow Us on

गोपालगंज। शहर के राजीव नगर वार्ड नंबर 14 मोहल्ले में संपत्ति विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो पक्षों की ओर से करीब 13 लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में एक पक्ष की ओर से विनोद साह, ज्ञांती देवी, ज्योति कुमारी, अंकित कुमार व दिव्या कुमारी शामिल हैं। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से रविन्द्र साह, मीरा देवी, सचिन कुमार, खुशी कुमारी, करण कुमार, श्वेता कुमारी, नितेश कुमार व शुभम कुमार शामिल हैं। इलाज के लिए दोनों पक्षों की ओर से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने के सब इंस्पेक्टर बीएन राय व एचएन राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। वहीं सदर अस्पताल में तैनात नगर थाने के सब इंस्पेक्टर बीएन राय ने दोनों पक्षों से घायल लोगों का बयान दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए गए बयान में विनोद साह ने बताया है कि उसके भाई व उसके परिवार के लोग उसके कमरे में ताला मार दिए थे। इसका विरोध करने पर मारपीट की गई। इसके बाद घर में रखे गए कीमती जेवर व रुपए भी छीन लिए गए। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से रविन्द्र साह ने भी घर में ताला मार देने, रुपए व जेवर छीनने का आरोप लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें