Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंज1 40 lakhs robbed of collection agent of Mini Finance Company in Bhore

भोरे में मिनी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 1.40 लाख लूटे

दुस्साहस जाम,पुलिस कर रहे छापेमारी भोरे। एक संवाददाता भोरे में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक मिनी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से मंगलवार की शाम 1.40 लाख रुपए लूट लिए। कलेक्शन एजेंट पैसे वसूल कर वापस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 4 May 2021 08:10 PM
share Share

भोरे। भोरे में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक मिनी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से मंगलवार की शाम 1.40 लाख रुपए लूट लिए। कलेक्शन एजेंट पैसे वसूल कर वापस अपने ऑफिस में जा रहा था। इस दौरान हुस्सेपुर-जगतौली मुख्य पथ पर पियरौटा गांव के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर घटना को अंजाम दिया। लूटपाट के क्रम में बदमाशों ने एजेंट को मारपीट कर जख्मी कर दिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि सीवान के निवासी प्रदीप कुमार पांडेय भोरे के एक मिनी फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करते हैं। मंगलवार को वह ग्रामीण इलाकों से पैसे कलेक्शन कर वापस भोरे अपने कार्यालय लौट रहे थे। इस बीच शाम के करीब पौने पांच बजे हुस्सेपुर-जगतौली मुख्य पथ पर पियरौटा गांव के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रोक दी। उसके बाद अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें