प्रेमी को खोजते हुए उसके घर पहुंच गई लड़की, बोली- मर जाएंगे लेकिन...
सीवान जिले के हरनाथापुर गांव में एक युवती ने अपने प्रेमी के घर के बाहर हाईवॉल्टेज ड्रामा कर दिया। वह अपनी प्रेमी के घर में रहने के लिए अड़ गई। उसने आरोप लगाया कि दूसरी जाति का कहकर युवक के घर वाले उसे अपनाने से इनकार कर रहे हैं।
बिहार के सीवान जिले में एक युवती ने अपने प्रेमी के घर पहुंचकर जमकर हंगामा कर दिया। मामला मैरवा थाना इलाके के हरनाथपुर गांव का है। युवती ने बताया कि वह गुठना थाना इलाके की रहने वाली है। वह अपने प्रेमी के साथ चार साल तक रिलेशन में रही और फिर उसके साथ मंदिर में शादी भी रचाई। अब उसका कथित पति उसे अपनाने से इनकार कर रहा है। उसने युवक के घर वालों पर उसे अपनाने के लिए रुपये मांगने और गाली-गलौज करने के आरोप भी लगाए। युवती का कहना है कि वह मर जाएगी लेकिन युवक के साथ ही रहेगी।
हरनाथपुर गांव में प्रेमी के घर युवती द्वारा हो-हल्ला करने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवती ने बताया कि उसका प्रेमी उसे हरियाणा से गोरखपुर लाया था। दो महीने से वह गोरखपुर में किराये कके मकान में रह रहे थे। चार-पांच दिन पहले वह घर आया था। जब वह गोरखपुर नहीं लौटा तो उसे खोजते हुए वह यहां आ गई।Jayesh
युवती का कहना है कि अब युवक उसे दूसरी जाति का बताकर अपनाने से इनकार कर रहा है। उसके परिजन युवक के घर में नहीं होने की बात कह रहे हैं। मौके पर डायल 112 की पुलिस टीम पहुंची और मामले की छानबीन की। बुधवार देर शाम तक केस दर्ज नहीं किया गया। हालांकि, युवती के हंगामे से दिनभर यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना रहा।