Hindi Newsबिहार न्यूज़Girlfriend reached her lover house searching for him and said I will die but

प्रेमी को खोजते हुए उसके घर पहुंच गई लड़की, बोली- मर जाएंगे लेकिन...

सीवान जिले के हरनाथापुर गांव में एक युवती ने अपने प्रेमी के घर के बाहर हाईवॉल्टेज ड्रामा कर दिया। वह अपनी प्रेमी के घर में रहने के लिए अड़ गई। उसने आरोप लगाया कि दूसरी जाति का कहकर युवक के घर वाले उसे अपनाने से इनकार कर रहे हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, सीवानWed, 18 Dec 2024 10:45 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के सीवान जिले में एक युवती ने अपने प्रेमी के घर पहुंचकर जमकर हंगामा कर दिया। मामला मैरवा थाना इलाके के हरनाथपुर गांव का है। युवती ने बताया कि वह गुठना थाना इलाके की रहने वाली है। वह अपने प्रेमी के साथ चार साल तक रिलेशन में रही और फिर उसके साथ मंदिर में शादी भी रचाई। अब उसका कथित पति उसे अपनाने से इनकार कर रहा है। उसने युवक के घर वालों पर उसे अपनाने के लिए रुपये मांगने और गाली-गलौज करने के आरोप भी लगाए। युवती का कहना है कि वह मर जाएगी लेकिन युवक के साथ ही रहेगी।

हरनाथपुर गांव में प्रेमी के घर युवती द्वारा हो-हल्ला करने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवती ने बताया कि उसका प्रेमी उसे हरियाणा से गोरखपुर लाया था। दो महीने से वह गोरखपुर में किराये कके मकान में रह रहे थे। चार-पांच दिन पहले वह घर आया था। जब वह गोरखपुर नहीं लौटा तो उसे खोजते हुए वह यहां आ गई।Jayesh

ये भी पढ़ें:घर में प्रेमी संग पकड़ी गई तीन बच्चों की मां, पति ने दोनों की करा दी शादी

युवती का कहना है कि अब युवक उसे दूसरी जाति का बताकर अपनाने से इनकार कर रहा है। उसके परिजन युवक के घर में नहीं होने की बात कह रहे हैं। मौके पर डायल 112 की पुलिस टीम पहुंची और मामले की छानबीन की। बुधवार देर शाम तक केस दर्ज नहीं किया गया। हालांकि, युवती के हंगामे से दिनभर यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें