दोस्त के साथ सुनसान जगह पर बैठी युवती का गैंगरेप, चार लोगों ने पिटाई के बाद की दरिंदगी
पश्चिम चंपारण (बेतिया) के मनुआपुल में मंगलवार शाम अपने दोस्त के साथ सुनसान जगह पर बैठी एक लड़की से चार लोगों ने हैवानियत की। आरोपियों ने लड़की के दोस्त की पिटाई करके पीड़िता का गैंगरेप कर दिया।
बिहार के बेतिया से एक लड़की से गैंगरेप का झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। वारदात पश्चिम चंपारण जिले के मनुआपुल थाना इलाके की है। बताया जा रहा है कि लड़की अपने दोस्त के साथ मंगलवार शाम को घूमने गई थी। दोनों एक सुनसान जगह पर बैठे थे। तभी चार युवक वहां पहुंचे और उन्होंने पहले लड़के की जमकर पिटाई की। फिर चारों ने पीड़ित लड़की से हैवानियत करते हुए उसका सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार शाम वैष्णवी कॉलोनी में सुनसान जगह पर एक लड़की और लड़का साथ बैठे थे। इस दौरान मौके पर पहुंचे चार व्यक्तियों ने लड़के के साथ मारपीट की और लड़की के साथ गैंगरेप किया। घटना की सूचना मिलते ही मनुआपुल के थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़िता को इलाज के लिए बेतिया स्थित जीएमसीएच भेजा।Ja
पीड़िता की उम्र 19 साल बताई जा रही है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। एसडीपीओ ने बताया कि महिला थानाध्यक्ष द्वारा लड़की का बयान लिया गया। बेतिया एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत कार्रवाी करते हुए इस जघन्य अपराध में शामिल सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है।