Hindi Newsबिहार न्यूज़Girl set on fire due to love affair in Gaya lovers family absconding

प्रेम-प्रसंग में युवती की पिटाई कर लगाई आग, हालत गंभीर; प्रेमी के घर वाले फरार

गया के वजीरगंज में शनिवार सुबह एक युवती को आग के हवाले कर दिया गया। युवती गंभीर रूप से झुलस गई है। प्रेम प्रसंग में इस घटना को अंजाम दिया गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, गयाSat, 9 Nov 2024 10:51 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के गया से प्रेम-प्रसंग में एक युवती को आग के हवाले करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वजीरगंज इलाके के दखिनगांव मोड पर शनिवार सुबह यह घटना हुई। आग लगने से झुलसी युवती की हालत गंभीर है, उसका गया के मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजन ने आरोप लगाया है कि प्रेमी के घर वालों ने युवती से मारपीट की और फिर उसे आग के हवाले कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घर वालों का आरोप है कि पुलिस घटनास्थल पर समय पर नहीं पहुंची। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आरोपी प्रेमी के घर वाले फरार बताए जा रहे हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने अभी तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, पीड़िता के घर वालों ने बताया कि बीते दो-तीन साल से युवती का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक अन्य युवक के साथ चल रहा था। दो साल पहले पंचायत मेें फैसला हुआ था कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे से नहीं मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:परिवार के साथ मेला देखने गए युवक को पत्नी के पुराने आशिक ने गोली मारी, मौत

हाल ही में छठ पर्व के दौरान घाट पर युवती ने अपने प्रेमी से मुलाकात की थी। इसके बाद प्रेमी के घर वालों ने उसकी पिटाई कर दी। आरोप हैं कि शनिवार सुबह युवती अपने प्रेमी के घर चली गई थी। इसी के बाद उससे मारपीट कर आग के हवाले कर दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें