Hindi Newsबिहार न्यूज़girl gang raped in samastipur when she was returning from worship in durga temple

दुर्गा मंदिर में दीप-आरती कर लौट रही लड़की से गैंगरेप, मुंह बांध कर 6 हैवानों ने की हैवानियत

किशोरी के घर नहीं लौटने पर चिंतित स्वजनों ने जब खोजबीन शुरू की तब वह सुनसान जगह पर मिली। पूछताछ में उसने स्वजनों को आपबीती सुनाई। स्वजनों के सूचना पर उजियारपुर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 8 Oct 2024 10:06 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में नाबालिग लड़की से हैवानियत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जब यह लड़की दुर्गा मंदिर से पूजा कर लौट रही थी तब ही उसके साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया। मामला समस्तीपुर जिले का है। जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है। बताया जाता है कि किशोरी सोमवार की शाम करीब सात बजे गांव के ही दुर्गा मंदिर में दीप-आरती कर घर लौट रही थी। 

इसी बीच पांच से छः की संख्या में मनचलों ने किशोरी के साथ जबरदस्ती एक सुनसान जगह में ले जाकर मुंह बांध का उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया है। उधर देर तक किशोरी के घर नहीं लौटने पर चिंतित स्वजनों ने जब खोजबीन शुरू की तब वह सुनसान जगह पर मिली। पूछताछ में उसने स्वजनों को आपबीती सुनाई। स्वजनों के सूचना पर उजियारपुर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें