सेल्फी के चक्कर में पुल से गंडक नदी में गिरी युवती की मौत, सारण में डूबने से दो की जान गई
सारण और गोपालगंज जिले को जोड़ने वाले बंगरा घाट पुल पर एक लड़की मोबाइल फोन पर सेल्फी ले रही थी। तभी संतुलन बिगड़ने से वह गंडक नदी में जा गिरी और उसकी मौत हो गई। तरैया थाना इलाके में भी एक युवती की तालाब में डूबने से जान चली गई।
बिहार के सारण (छपरा) जिले में डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गई। पहली घटना पानापुर थाना इलाके की है। यहां मोबाइल फोन पर सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवती को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। वहीं, दूसरी घटना तरैया थाना इलाके की है, जहां एक युवती की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। दोनों ही युवतियों के शवों को संबंधित थानों की पुलिस ने कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इन मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पानापुर थाना इलाके के चिंतामनपुर गांव निवासी ललन कुमार की पुत्री आरती कुमारी (18) सारण-गोपालगंज को जोड़ने वाली बंगरा घाट पुल पर सेल्फी ले रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह पुल से गंडक नदी में गिर गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को नदी से निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं, तरैया थाना इलाके के भलुआ भिखारी गांव स्थित तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से शंकरडीह गांव निवासी अजय कुमार की पुत्री सलोनी कुमारी (18) की डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा अस्पताल भेजा। इस घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया है।