युवाओं को वोटर आईकोर्ड बनाने में शिक्षा विभाग का लें सहयोग
एक जनवरी 2025 के अनुसार निर्वाचन सूची तैयार करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि युवाओं का वोटर आईकार्ड बनाने के लिए शिक्षा विभाग...
युवाओं को वोटर आईकोर्ड बनाने में शिक्षा विभाग का लें सहयोग एक जनवरी को 18 पूरा करने वालों का बनाए वोटर आईकार्ड
गया, प्रधान संवाददाता
एक जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचन सूची तैयार करने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। निर्देश दिया कि युवाओं का वोटर आईकार्ड बनाने में शिक्षा विभाग का सहयोग लें। एक जनवरी को 18 साल पूरा करने वालों के आधार पर कार्ड बनाने की पहल करें। आयुक्त ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अधिक से अधिक संख्या में बीएलए नियुक्त करने को कहा। इसके अलावा कमजोर वर्ग समुह और अन्य छूटे हुए लोगों को चिन्हित कर शत प्रतिशत पंजीकरण का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।