Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाYouth in Sherghati are setting the example by donating blood during the Corona period

शेरघाटी के युवा कोरोना काल में रक्तदान कर कायम कर रहे मिसाल

शेरघाटी के युवा कोरोना काल में रक्तदान कर कायम कर रहे मिसाल खून की कमी झेल रहे कई मरीजों को मिला जीवन फोटो न्यूज, शेरघाटी में रक्तदान करते युवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 10 May 2021 08:50 PM
share Share

शेरघाटी। निज संवाददाता

कोरोना काल में जब जिंदगियों के लाले पड़े हैं। जान बचाने के लिए तरह-तरह की तरकीबें अपनायी जा रही हैं। इंसान अपनों के पास आने, छूने, सटने तक में परहेज कर रहा है तब, शेरघाटी के युवा रक्तदान कर मानवसेवा की नई मिसालें कायम कर रहे हैं।

अस्पताल में जीवन से संघर्ष कर रहे अनजान, अपरिचित लोगों को खून देने का कर्तव्य निभाने के लिए किसी ने अपनों की शादी में शिरकत छोड़ दी तो किसी को 30 किमी को सफर तय करना पड़ा। शेरघाटी के एक प्राइवेट अस्पताल में पड़ी बढ़ी टोला मुहल्ले की सुमन कुमारी को खून की जरूरत पड़ी तो शफीचक गांव के 18 साल के युवक कुंदन ने गुरुआ में अपने रिश्तेदार की शादी का समारोह छोड़ सोमवार को शेरघाटी पहुंच कर एक युनिट ब्लड दान किया। इससे पूर्व गोलाबाजार के अतुल अग्रवाल भी इस महिला के लिए रक्तदान कर चुके थे।

शेरघाटी में मानव रक्षा अभियान नामक एक संगठन के जरिए युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने वाले कवि मुकेश ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी हफ्ते शेरघाटी के शेखपुरा मुहल्ले में रहने वाले 18 साल के युवा छात्र कुंदन ने बांकेबाजार के रजौंधा गांव की युवती कविता के लिए रक्तदान किया था। कुंदन का रक्तदान का यह पहला अनुभव था। इसी हफ्ते शेरघाटी के गोलाबाजार के युवा व्यापारी विवेक राज उर्फ कक्कू ने तीस किमी का सफर तय कर गया जाकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें