विश्व बैंक के अधिकारियों ने योजनाओं को सराहा
विश्व बैंक के अधिकारियों ने योजनाओं को सराहा गया, प्रधान संवाददाता मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना

विश्व बैंक के अधिकारियों ने योजनाओं को सराहा गया, प्रधान संवाददाता मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत संचालित सेवा कुटीर और शांति कुटीर में रहने वाले लोगों से विश्व बैंक के अधिकारियों ने मुलाकात की। शुक्रवार उनके द्वारा बनाने गए हस्तशिल्प उत्पादों के स्टॉल का उद्घाटन भी किया गया। इस मौके पर गया के डीएम त्यागराजन एस.एम. विश्व बैंक की लीड इकोनॉमिस्ट मिस बेनेडिक्ट, और तकनीकी सलाहकार सुमिता चोपडा मौजूद रहीं। डीएम ने इस मौके पर उन्हें 'श्रवण-श्रुति योजना' की जानकारी दी गई। जिसके माध्यम से विशेष रूप से दिव्यांगजनों के लिए आत्मनिर्भरता के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सेवा कुटीर और शांति कुटीर में रह रहे भिक्षुक लाभार्थियों की प्रतिभा की सराहना की।
कहा कि उनके बनाए गए सामान बढ़िया हैं। उन्होंने इसे सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण का एक अनुकरणीय मॉडल बताया। मौके पर उपमुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अविनाश कुमार, कार्यक्रम प्रबंधक रामप्रीत मांझी , सेवा कुटीर अधीक्षक कृष्ण कुमार और शांति कुटीर अधीक्षिका सिम्मी कुमारी सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।