पानी के लिए सड़क पर उतरीं संजय नगर की महिलाएं
पानी के लिए सड़क पर उतरीं संजय नगर की महिलाएं
गया शहर के वार्ड नंबर 6 अंतर्गत संजय नगर मोहल्ले में पिछले 15 दिनों से जलापूर्ति नहीं किए जाने से आक्रोशित मोहल्ले की महिलाएं और युवाओं ने शनिवार को सड़क पर प्रदर्शन किया। गया-पटना सड़क मार्ग को संजय नगर मोहल्ले के पास जाम कर दिया गया।
सड़क पर टायर जला कर और बांस लगाकर मार्ग को अवरूद्व कर दिया। लोगों ने कहा कि कोरेाना काल में भी जान खतरे में डालकर लोग पानी के लिए भीड़ लगा रहे हैं। 10 घंटे से अधिक समय तक जाम के कारण इस सड़क पर वाहनों का तांता लगा रहा। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से संजय नगर के करीब 500 घरों में पीने का पानी नहीं आपूर्ति की जा रही है। लोग खरीद कर पानी पी रहे हैं।
निगम व बुडको के अधिकारी सहित वार्ड पार्षद रूपा देवी व उनके प्रतिनिधि दिलीप कुमार को जाम स्थल पर बुलाने की मांग मुहल्लेवासी कर रहे थे। डेल्हा थानाध्यक्ष ने लोगों से जाम समाप्त करने की अपील की, लेकिन लोग मानने को तैयार नही थे। अंत में थानाध्यक्ष बबन बैठा ने मोबाइल से नगर निगम आयुक्त से लोगों की बात करायी। नगर आयुक्त के आश्वासन के बाद लोगों ने शाम सात बजे के बाद जाम समाप्त किया। वहीं स्थानीय पार्षद रूपा देवी भी शाम में पहुंची और कहा कि अगर एक-दो दिनों में समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह भी जनता के साथ धरना प्रदर्शन करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।