पूर्वा एक्सप्रेस में महिला यात्री को प्रसव पीड़ा, पहुंचाया गया अस्पताल
पूर्वा एक्सप्रेस में महिला यात्री को प्रसव पीड़ा, पहुंचाया गया अस्पताल गया-कोडरमा रेल सेक्शन...
पूर्वा एक्सप्रेस में महिला यात्री को प्रसव पीड़ा, पहुंचाया गया अस्पताल
गया-कोडरमा रेल सेक्शन पर पारसनाथ की गर्भवती महिला यात्री को ट्रेन में ही हुआ प्रसव पीड़ा
कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर पहुंचाया गया अस्पताल
-फोटो
गया हिन्दुस्तान संवाददाता
गया-कोडरमा रेल सेक्शन पर बुधवार को ट्रेन संख्या 02382 डाउन पूर्वा एक्सप्रेस में सफर कर रही गर्भवती महिला का प्रसव पीड़ा होने लगा। जिससे पारसनाथ जा रही महिला काफी परेशान और बेचैन हो गयी। इस बीच ट्रेन कोडरमा स्टेशन पहुंच गई। ट्रेन के रियर एसएलआर को आरपीएफ़ कोडरमा के आरक्षी अनिरुद्ध कुमार द्वारा चेक करते हुए जब कोच एस-1 के पास पहुंचा तो पाया कि बर्थ संख्या 65 और 66 पर यात्रा कर रही महिला जरीना परवीन जो एक गर्भवती महिला है दर्द से काफी परेशान है। तुरंत गार्ड को गाड़ी रोकने का इशारा किया गया तथा आरपीएफ़ की महिला बल सदस्य प्रीति कुमारी व शिल्पी कुमारी को स्ट्रेचर लाने के लिए सूचित किया। साथ ही 108 पर एम्बुलेंस को कोडरमा रेलवे स्टेशन आने हेतु कॉल किया गया। महिला बल सदस्य द्वारा तुरंत स्ट्रेचर लाते हुए डिलीवरी पैन से कराह रही महिला को सकुशल ट्रैन से उतारा गया तथा स्ट्रेचर की मदद से सदर अस्पताल कोडरमा ले जाने हेतु सकुशल एम्बुलेंस में बैठाया गया। विदित हो कि उक्त महिला को नई दिल्ली से पारसनाथ तक सफर करनी थी। इस दौरान आरपीएफ़ कोडरमा के बल सदस्य द्वारा बीच रास्ते मे ही आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।