Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाWoman hacked to death for dowry in Atri

अतरी के सेवतर में दहेज के लिए महिला की हत्या

अतरी थाना क्षेत्र के मोहड़ा प्रखंड के सेवतर गांव में 30 वर्षीय विवाहिता निवेदिता कुमारी की बुधवार की देर रात रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी...

हिन्दुस्तान टीम गयाThu, 14 March 2019 04:56 PM
share Share

अतरी थाना क्षेत्र के मोहड़ा प्रखंड के सेवतर गांव में 30 वर्षीय विवाहिता निवेदिता कुमारी की बुधवार की देर रात रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी गयी। परिजन का आरोप है कि ससुरालवालों ने दहेज के लिए उसी हत्या कर दी है। उसकी डेढ़ साल की बच्ची है। बच्ची को उसके नाना को सौंप दिया गया है। घटना के बाद घर के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हैं। इस मामले की सूचना पर अतरी पुलिस ने गुरुवार की सुबह चार बजे सेवतर गांव पहुंचकर जानकारी ली। उस वक्त महिला की लाश एक कमरे में पलंग पर पड़ी थी। पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। निवेदिता के पिता शेखपुरा जिला के जयरामपुर थाना क्षेत्र के टेउसी गांव निवासी सुबोध प्रसाद सिंह ने अतरी थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वर्ष 2013 में उन्होंने अपनी लड़की की शादी अतरी थाना क्षेत्र के मोहड़ा प्रखंड के सेवतर गांव निवासी व शिक्षक सतीश प्रसाद सिंह के बड़े लड़के अभिषेक आनंद के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से करायी थी। शादी के बाद से ही लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था। वर्ष-2015 में भी इस मामले में कोर्ट में केस दर्ज कराया गया था जिसमें जिक्र किया गया था कि कभी भी लड़की की हत्या की जा सकती है।एफआईआर में पति अभिषेक आनंद, देवर विवेक कुमार, ससुर सतीश प्रसाद सिंह, सास राधा देवी व दादी सास शैला देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। ससुर सतीश प्रसाद मध्य विद्यालय, सेवतर में शिक्षक हैं व इसी विद्यालय में कई वर्ष तक प्रभारी के पद पर भी रह चुके हैं।बयान निवेदिता की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। घटना के बाद से सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें