मोहड़ा में गाड़ी के धक्के से घायल महिला की मौत
अतरी थाना क्षेत्र के मोहड़ा प्रखंड के तपोवन-वजीरगंज-गया पथ पर सोमवार की रात सड़क हादसे में घायल एक महिला की मौत हो...
अतरी थाना क्षेत्र के मोहड़ा प्रखंड के तपोवन-वजीरगंज-गया पथ पर सोमवार की रात सड़क हादसे में घायल एक महिला की मौत हो गयी। यह हादसा अम्बेदकर स्कूल तपोवन के गेट के पास सवारी गाड़ी से हुई जिसके धक्के से 54 वर्षीय पार्वती देवी नामक महिला जख्मी हो गयी थी। महिला तपोवन टेटारू भूईंटोली के सुकर मांझी की पत्नी थी। यह हादसा घटना सोमवार की देर शाम उस समय हआ जब पार्वती देवी अपने घर से तपोवन की ओर जा रही थी। उसी समय वजीरगंज-गया की ओर से तेज रफ्तार से आ रही सवारी गाड़ी ने महिला को मारकर फरार दिया। हल्ला होने पर परिजन व गांव के लोग जुटे व घायल महिला को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने लगे लेकिन गया में चौक के पास पहुंचने पर महिला की मौत हो गयी।मौत के बाद परिजन लाश लेकर देर रात में घर चले आये और मंगलवार की सुबह लाश के साथ ग्रामीण व परिजन ने तपोवन-वजीरगंज पथ को जाम कर दिया। आठ बजे सुबह से 12 बजे तक चार घंटे तक सड़क जाम रखा। सड़क जाम की सूचना पर अतरी के थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मोहड़ा के बीडीओ से बात कर पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये मुखिया द्वारा दिये जाने के आश्वासन के बाद जाम खत्म कराया। मोहड़ा के टेटारू भूंईटोली में सवारी गाड़ी के धक्के से हुयी महिला की मौत मामले में मृतक के पुत्र संतोष मांझी के फर्द ब्यान पर अतरी थाना में वाहन मालिक व चालक मैनवाझोर निवासी रामजी यादव पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है।अतरी के थाना प्रभारी रंजन चौधरी ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिये मगध मेडिकल भेज दिया गया है व वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।