नर्सिंग होम में लटक रहा ताला, डॉक्टर फरार
-ऑपरेशन से दीघासीन गांव की महिला काजल की हुई थी मौत -दीघासीन गांव
बांकेबाजार में जूरी मोड़ के पास संचालित सुमन आरोग्य नर्सिंग होम में 19 फरवरी को ऑपरेशन से प्रसव कराने के बाद एक महिला की मौत हो गई थी। महिला की मौत के दूसरे दिन से नर्सिंग होम में ताला लटका हुआ है। डॉक्टर और कर्मचारी फरार हैं। लोग बताते हैं कि यहां पर अवैध तरीके से नर्सिंग होम का संचालन कर ग्रामीण डॉक्टर द्वारा प्रसूता का ऑपरेशन और गर्भपात कराया जा रहा था। गौरतलब हो कि 19 फरवरी को दीघासीन गांव के दिनेश मांझी की पत्नी काजल कुमारी को प्रसव पीड़ा के बाद नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। यहां ग्रामीण डॉक्टर ने ऑपरेशन कर महिला की डिलीवरी कराई थी। ऑपरेशन से अधिक खून बह जाने के कारण महिला की मौत हो गई थी। महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही से काजल को मार देने का आरोप लगाया था।
अस्पताल का बोर्ड भी हटा दिया गया
घटना के बाद से सुमन आरोग्य नर्सिंग होम में ताला लटका हुआ है। अब तक अस्पताल का कोई कर्मचारी या डॉक्टर नहीं पहुंचे हैं। शनिवार को सीएचसी के प्रभारी डॉ. विद्यानंद सिन्हा ने मेडिकल टीम गठित कर अस्पताल की जांच की थी। नर्सिंग होम के सभी कमरे में ताले लगे हुए थे। सारे उपकरण गायब थे। अस्पताल का बोर्ड भी हटा दिया गया है।
जनप्रतिनिधियों ने की चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग
प्रखंड प्रमुख अविता कुमारी, उपप्रमुख बिंदेश्वर यादव, पंचायत समिति सदस्य इंतखाब आलम, प्रमोद यादव, संतोष कुमार, सरिता कुमारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिलकर आरोपित ग्रामीण चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि बांकेबाजार में दर्जनों अवैध नर्सिंग होम संचालित हैं। सभी पर कार्रवाई कर बंद कराया जाए।
मृतका के पति और बच्चे भी नहीं हैं घर में
ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद दीघासीन की महिला के पति दिनेश मांझी और उनके पांच छोटे बच्चे किसी अज्ञात स्थान पर भेज दिए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि नर्सिंग होम के डॉक्टर द्वारा दबाव देकर उन्हें घर से हटा दिया गया है।
कोट
पीड़ित परिवार द्वारा एफआईआर के लिए अब तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन देने पर कार्रवाई की जाएगी। नर्सिंग होम में महिला की मौत की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच की है।
-विनय कुमार चौरसिया, थानाध्यक्ष, बांकेबाजार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।