Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाWheat crop in three bighas burnt to ashes due to fire in Attari 39 s Tauasi

अतरी के टेउसी में आग लगने से तीन बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख

अतरी के टेउसी में आग लगने से तीन बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 27 April 2021 08:20 PM
share Share

अतरी के टेउसी में आग लगने से तीन बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख

फोटो मेल पर

अतरी । एक संवाददाता

अतरी प्रखंड की सीढ़ पंचायत के टेउसी गांव में मंगलवार की शाम को आग लगने से जितेंद्र यादव के तीन बीघा में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। आग लगने से किसान को हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति का नुकसान हो गया । पीड़ित किसान जितेंद्र यादव ने बताया कि अचानक खेत मे आग लग गई जिसे देख गांव के ग्रामीण दौड़े पर हवा तेज होने के कारण देखते ही देखते आग पूरे खेत को चपेट में ले लिया इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर अग्निशमन की गाड़ी पहुंचकर आग को बुझाया। पीड़ित किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। इस संबंध में अतरी सीओ मिठु प्रसाद ने बताया कि आग लगी सूचना मिली है।

गुरुआ के काज गांव के तीन घरों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

गुरुआ एक संवाददाता

गुरुआ थाना क्षेत्र के काज गांव में मंगलवार को गैस लीक होने के कारण तीन घरों में आग लग गई। अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गुरुआ थाना के काज गांव के एक घर में खाना बनाने के क्रम में गैस लीक होने से आग लग गई। बताया जाता है कि गैस लीक होने के कारण गांव के सरयू यादव, अजय यादव एवं अर्जुन यादव के घर में आग लग गई। इस घटना में घर का बांस बल्ला, अनाज, कपड़ा आदि जलकर राख हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें