कोरोना से जंग जीतकर वापस ड्यूटी पर आने वाले चिकित्सा प्रभारी का स्वागत
गुरारू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. एम हक कोरोना से जंग जीतकर वापस ड्यूटी पर आने वाले चिकित्सा प्रभारी का...
गुरारू । एक संवाददाता
गुरारू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. एम हक कोरोना से जंग जीतकर मंगलवार को फिर से ड्यूटी पर लौट आए हैं। कोरोना काल में मरीजों की जांच और उपचार में भी हमेशा सजग रहने वाले डॉ. एम हक कोरोना संक्रमित हो गये थे । उनके अस्पताल में वापस सेवा देने लौट आने से प्रखंड के लोगों में खुशी है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि डॉ. हक ने कोरोना को मात देकर कर्तव्यस्थल पर वापसी के साथ यह संदेश दिया है कि थोड़ी सावधानी और नियमों का पालन कर हम कोरोना से बच सकते हैं।
पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार रंजन एंव कर्मचारियों ने कोरोना से जंग जीतकर सकुशल वापस आने पर गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। डॉ.हक लगातार कोरोना वारियर्स के रूप में क्षेत्र में सेवा देते रहे हैं। इसी बीच वे 19 अप्रैल को वे कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। सोमवार को कोरोना जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को वे अस्पताल स्टाफ के बीच कार्यभार ग्रहण किया। डाक्टर हक ने कहा कि स्वास्थ्य होने में वैक्सीन काफी कारगर साबित हुआ है । वैक्सीन ले चूके लोगों का संक्रमण ज्यादा घातक नहीं होता है । इसलिए सभी लोग कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना का लक्ष्ण दिखने पर कोरोना जांच जरूर करवाएं । जब घर से निकले तो मास्क जरूर पहने एंव कोरोना गाइड लाइन का पालन करें ।बिना काम घर से न निकले। इस मौके पर वरूण कुमार ,स्वास्थ्य प्रशिक्षक मुस्ताक सहित कई स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।