वजीरगंज न0पं0 सरकार ने मनाई दूसरी वर्षगांठ
वजीरगंज, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित नपं0 कार्यालय में शुक्रवार को नगर पंचायत प्रतिनिधियों ने वजीरगंज नगर पंचायत सरकार गठन का दूसरा वार्
नगर पंचायत के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को वजीरगंज नगर पंचायत सरकार गठन का दूसरा वार्षिकोत्सव मनाया। इसके लिए मुख्य पार्षद बालदेव दास और उप मुख्य पार्षद संजीत कुमार सहीत अन्य वार्ड पार्षदों ने मिलकर केक काट और विकास करने की शपथ ली। मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद ने बताया कि नव वर्ष पर पूरे नगर पंचायत में दूधिया रौशनी फैलेगी, इसके लिये क्षेत्र में 7 हाई मास्क लाइट एवं लगभग 2 हजार स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। प्रयास रहेगा कि सरकार व वार्ड पार्षदों के सहयोग से वजीरगंज को स्वच्छ और सुविधायुक्त महौल प्रदान करें। मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमर शंकर, वार्ड पार्षद मधुकर जी मधु, इमरान आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।