गोहटी में नल-जल योजना की पानी टंकी फटी
गोहटी में नल-जल योजना की पानी टंकी फटी गोहटी में नल-जल योजना की पानी टंकी फटी गोहटी में नल-जल योजना की पानी टंकी...
बोधगया। एक संवाददाता
बोधगया प्रखंड क्षेत्र में शेखवारा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 5 गोहटी गांव में नल-जल योजना के तहत पानी स्टोर के लिए स्टैंड पोस्ट पर रखा दोनों टँकी क्षतिग्रस्त होने के कारण गांव में पानी की आपूर्ति ठप है। इस भीषण गर्मी व महामारी के बीच लोगों को पीने के पानी के लिए दूसरों के चापाकल व समरसेबल पर आश्रित होना पड़ रहा है। पीएचडी विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निश्चय पेयजल योजना के तहत गोहटी में करीब 20 लाख रुपये की लागत से नल-जल योजना का काम हुआ था। पानी की आपूर्ति के लिए 200 कनेक्शन भी घरों में है।
लेकिन गांव में कुछ जगहों पर पाइप में लीकेज के ग्रामीणों द्वारा सप्लाई बंद करा दी गयी थी। लेकिन जरूरत मुताबिक कभी-कभार पानी की आपूर्ति होती थी। इसी क्रम करीब सप्ताह पहले पानी स्टोर के दौरान दोनों टँकी फट गया। जिसके कारण गांव में अब पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है। ग्रामीण वीरेंद्र कुमार, रामप्रवेश यादव, पप्पू कुमार, राजू यादव, विजय यादव सहित अन्य ने बताया कि लगभग पांच-छह माह पहले ही गांव में नल-जल का काम हुआ है। स्टैंड पोस्ट रखा हुआ पांच-पांच हजार लीटर की क्षमता वाली दोनों टंकी पानी के प्रेशर से फट गयी है। संवेदक के साथ-साथ विभागीय अधिकारी को भी इसकी सूचना दी गयी है। लेकिन टंकी को नहीं बदली जा सकी है। इसके अलावा गांव में पानी की आपूर्ति के लिए बिछाये गये पाइप का क्वालिटी भी ठीक नहीं है। इसके कारण कुछ जगहों पर पाइप में भी लीकेज है और पानी सड़क पर बहता था। गुणवत्तापूर्ण काम नहीं होने के कारण स्थिति हुई है पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता आदित्य रंजन ने बताया कि दोनों टँकी के फटने की जानकारी मिली है। टँकी पानी के प्रेशर से फटा है या कोई और कारण है। इसकी जानकारी ली जा रही है। हालांकि संवेदक को दोनों टँकी तत्काल बदलने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।