15 तक मुन्नी मस्जिद सहित कई इलाकों में बाधित रहेगी जलापूर्ति
15 तक मुन्नी मस्जिद सहित कई इलाकों में बाधित रहेगी जलापूर्ति15 तक मुन्नी मस्जिद सहित कई इलाकों में बाधित रहेगी जलापूर्ति
शहर के मुन्नी मस्जिद सहित कई इलाकों में मंगलवार से पांच दिनों तक जलापूर्ति बाधित रहेगी। कई इलाकों में आंशिक असर तो कई इलाके के लोग ज्यादा प्रभावित होंगे। जल संसाधन विभाग गया ( गंगा जल आपूर्ति ) की ओर से बताया गया कि बिपार्ड, गया परिसर में स्वच्छ पेयजल की निर्बाध आपूर्ति गंगाजल आपूर्ति योजना के वितरण प्रणाली से की जानी है। बिपार्ड परिसर से माड़नपुर बाईपास तक 350 एमएम व्यास के लोहे की पाइप लाइन बिछायी जा चुकी है। बिपार्ड परिसर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके, इसके लिए गंगाजल आपूर्ति योजना अंतर्गत बह्मयोनी को जाने वाले 1400 एमएम व्यास की पाइप लाइन माड़नपुर बाईपास के पास जोड़नी है। इस कार्य में लगभग पांच दिन का समय लगने की संभावना है। इस समयावधि में गया व बोधगया में निर्मित विभिन्न जल संरचानओ यानि टंकी में पांच दिनों तक गंगाजल (पेयजल) आपूर्ति बाधित रहेगी, जिस टंकी में गंगाजल आपूर्ति बाधित रहेगी। उसमें ब्रम्हयोनी पहाड़ी पर बनायी गयी छह टंकी, मस्तअलिपुर ओवर हेड टैंक, सरकारी आइटीआई के केंद्र जहां से सिंगरा स्थान में बनायी गयी दो टंकी में गंगाजल आपूर्ति होती है। इसके अलावा भुसुंडा के ओवर हेड टैंक व बोधगया के अंडर ग्राउंड पाइप लाइन से भरे जाने वाली चार टंकी प्रभावित रहेगी। इस कारण ना सिर्फ गया के रमना, नगमतिया, लोहा पट्टी, नूतन नगर, नादरागंज, दिग्धी, मुन्नी मस्जिद व अन्य इलाके के जलापूर्ति प्रभावित होगी। बल्कि बोधगया के कई इलाके में भी जलापूर्ति प्रभावित होगी। इस दौरान लोग अपने घरों में जल संचय कर लेंगे, जिससे कि उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। हलांकि इस दौरान पुरानी पाइप लाइन से बीच- बीच में पानी सप्लाई करने का भी प्रयास रहेगा, जिससे कि लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।