बाराचट्टी पेयजल आपूर्ति केंद्र से सप्लाई ठप्प, लोग परेशान
बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय के समीप पेयजल आपूर्ति केंद्र से पानी की आपूर्ति पिछले 13-14 दिनों से बंद है, जिसका कारण मोटर की खराबी बताया जा रहा है। स्थानीय गजरागढ़ मोहल्ले के लोग पानी की किल्लत से परेशान...
बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय के समीप बने पेयजल आपूर्ति केंद्र से पिछले कई दिनों से पानी की आपूर्ति बंद है। पेयजल आपूर्ति बंद रहने का कारण केंद्र के मोटर में खराबी आना बताया जा रहा है। पानी आपूर्ति बंद रहने के कारण स्थानीय गजरागढ़ मोहल्ले के लोग काफी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि पिछले तेरह-चौदह दिनों से मोटर खराब है। जिसे बनाने की दिशा में कोई भी प्रयास नहीं हो पा रहा है। गजरागढ़ मोहल्ले में पानी की ऐसे ही घोर किल्लत रहती है। ऐसे में आपूर्ति केंद्र से पानी सप्लाई न होने से लोगों को खासकर मकर संक्रांति जैसे त्योहार के मौके पर भी परेशानियां उठानी पड़ी। लोगों ने बताया कि मकर संक्रांति के मौके पर घर एवं कपड़ों की विशेष रूप से साफ-सफाई की जाती थी। ऐसे में भरपूर पानी की आवश्यकता होती थी। गजरागढ़ मोहल्ले में पानी का घोर संकट है। इस संबंध में गजरागढ़ निवासी फैजान खान, अमोद वर्मा, दीनानाथ प्रजापत आदि ग्रामीणों ने खराब पड़े मोटर को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति शुरू हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।