बाराचट्टी पेयजल आपूर्ति केंद्र से सप्लाई ठप्प, लोग परेशान
बाराचट्टी प्रखंड के गजरागढ़ मोहल्ले में पिछले दस दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। मोटर में खराबी के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। मकर संक्रांति जैसे त्योहार पर पानी...
बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय के समीप बने पेयजल आपूर्ति केंद्र से पिछले दस दिनों से पानी की आपूर्ति बंद है। पेयजल आपूर्ति बंद रहने का कारण केंद्र के मोटर में खराबी आना बताया जा रहा है। पानी आपूर्ति बंद रहने के कारण स्थानीय गजरागढ़ मोहल्ले के लोग काफी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि पिछले दस दिनों से मोटर खराब है। जिसे बनाने की दिशा में कोई भी प्रयास नहीं हो पा रहा है। गजरागढ़ मोहल्ले में पानी की ऐसे ही घोर किल्लत रहती है। ऐसे में आपूर्ति केंद्र से पानी सप्लाई न होने से लोगों को खासकर मकर संक्रांति जैसे त्योहार के मौके पर भी परेशानियां उठानी पड़ी। लोगों ने बताया कि मकर संक्रांति के मौके पर घर एवं कपड़ों की विशेष रूप से साफ सफाई की जाती है। ऐसे में भरपूर पानी की आवश्यकता होती है। गजरागढ़ मोहल्ले में पानी का घोर संकट है। कचरा करने वास फैजान खान, अमोद वर्मा, दीनानाथ प्रजापत आदि ग्रामीणों ने खराब पड़े मोटर को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति शुरू हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।