Hindi NewsBihar NewsGaya NewsWater problem should be overcome by giving special package to Magadha Manorama

मगध को विशेष पकैज देकर दूर की जाए जल समस्या: मनोरमा

मगध को विशेष पकैज देकर दूर की जाए जल समस्या: मनोरमा वीडियो कॉफ्रेंसिंग में

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 21 May 2021 08:20 PM
share Share
Follow Us on

मगध को विशेष पकैज देकर दूर की जाए जल समस्या: मनोरमा

वीडियो कॉफ्रेंसिंग में कई मंत्री व अधिकारी हुए शामिल

विधान पार्षद ने मगध में सड़कों को लेकर दिए कई सुझाव

गया। प्रधान संवाददाता

जदयू विधान पार्षद मनोरमा देवी ने मगध को विशेष देकर यहां की जल समस्या दूर करने की बात कही है। मनोरमा देवी शुक्रवार को जल संसाधन विभाग की तरफ से आयोजित वीडियो कॉफ्रेंसिंग में अपनी बात रख रही थीं। उन्होंने कहा कि डोभी प्रखंड के घोराघाट निलांजन नहर का जीर्णोद्धार तीस किलोमीटर करने से हजारों किसानों को लाभ मिलेगा। परैया में कमलदह फॉल से लक्ष्मणबिगहा तक सफाई हाने से नहर का पानी पहुंच सकेगा। इसी प्रकार उन्होंने मोहनपुर में पईन की सफाई आदि पर चर्चा की। कहा कि इससे पचास हजार लोग लाभांवित होंगे।

सड़कों का जीर्णोद्धार जरूरी

पथ निर्माण की समीक्षा में उन्होंने कहा कि टिकारी प्रखंड के गांव दिघौरा के पास यमुने नदी में पुल का निर्माण होना चाहिए। इससे औरंगाबाद जिले के लोगों को भी बहुत फायदा होगा। उन्होंने मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय से बाराचट्टी मोड़ तक सड़क के जीर्णोद्धार की बात कही। गुरुआ में चेरकी मुख्य पथ डाकबंगला से कोलौना निमा होते हुए बगाही तक निर्माण की मांग रखी गई। मनोरमा देवी ने मंत्रियों से कहा कि मगध में पानी की समस्या दूर हुई तो यहां के लोग आपके आभारी रहेंगे। वीडियो कॉफ्रेंसिंग में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री जयंत राज और लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन के अलावा विभाग के पदाधिकारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें