मेडिकल कॉलेज के इएनटी वार्ड में पानी ही पानी
मेडिकल कॉलेज के इएनटी वार्ड में पानी ही पानी
गुरुवार की शाम से रुक-रुक कर हो रही बारिश से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इएनटी वार्ड में जल जमाव हो गया है। इस विभाग के जाने वाले रास्ते से लेकर मरीज के बेड के नीचे तक पानी भर गया है। शुक्रवार को यहां भर्ती पांच मरीजों को आसोलेशन लेवल वन ‘बी में शिफ्ट किया गया है। यह पानी कब तक निकलेगा, इसका कुछ कहा नहीं जा सकता है। क्योंकि मेडिकल कॉलेज में ड्रेनेज की समस्या वर्षों से है। यहां ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त है। इसके कारण आज इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ी है।
कहते हैं मेडिकल अधीक्षक
यहां भर्ती मरीज को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके बाद पानी निकालने के लिए सफाई कार्य देख रही एजेंसी को कहा गया है। शीघ्र ही पानी निकालने के बाद वार्ड को साफ कर सैनिटाइज करा दिया जायेगा। इसके बाद मरीजों को वहां रखा जा सकता है। ड्रेनेज सिस्टम बनाने के लिए बीएमएसआइसीएल को कहा गया है। लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ है।
- डा. विजय कृष्ण प्रसाद, अधीक्षक, मगध मेडिकल कॉलेज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।