Hindi NewsBihar NewsGaya NewsWater Flowing on Road Due to Broken Drain in Bhusunda Residents Face Difficulties
सड़क पर बह रहा नाली का पानी, चलना मुश्किल
नगर निगम के वार्ड 53 में भूसूंडा के बेलदारी टोला मोहल्ले में टूटे नाली का पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे सड़क खराब हो गई है। मोहल्ले के लोगों को चलने में कठिनाई हो रही है, विशेषकर बच्चों को स्कूल जाने...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 4 March 2025 07:41 PM

नगर निगम के वार्ड संख्या 53 अंतर्गत भूसूंडा स्थित बेलदारी टोला मोहल्ले में टूटे नाली के पानी सड़क पर बहने से सड़क बर्बाद हो रहे है। वहीं, मोहल्ले वासियों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। विशेष कर बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी होती है। स्थानीय नागरिक भोला साव ने आरोप लगाया है कि नगर निगम द्वारा नाली की सफाई नहीं किए जाने के कारण पानी सड़क पर बह रहा है। वार्ड पार्षद हसनयन अली ने बताया कि स्थानीय नागरिकों द्वारा घर का कचड़े पॉलीथिन में डाल कर नाली में ही फेंक दिया जाता है। नाली की सफाई सप्ताह में एक बार जरूर किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।