मानव के जीवन में जल व हरियाली का बहुत महत्व है : बीडीओ
मानव के जीवन में जल व हरियाली का बहुत महत्व है
फतेहपुर प्रखंड के वृंदावन स्थित प्राथमिक विद्यालय और पहाड़पुर मन्दिर परिसर में रविवार को जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संतुलन को लेकर पौधरोपण किया गया। साथ ही इसके सुरक्षा का संकल्प लिया गया। पहाड़पुर स्थित मंदिर परिसर में बीडीओ कुमुद रंजन, कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद पांडेय, मुखिया रंजीत पासवान, पंसस कुमारी उमदा, समाजसेवी मनोहर पांडेय के द्वारा एक फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। मौके पर बीडीओ ने कहा कि जल एवं हरियाली का मानव जीवन में बहुत ही महत्व है। इसके लिए सरकार एवं प्रशासन जहां तत्पर है। वहीं आम नागरिकों का दायित्व है कि पौधरोपण के बाद उसकी सुरक्षा अपने बच्चों की तरह करें। साथ ही इसके लिए लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से जागरुकता अभियान चलाने पर बल दिया। मौके पर वार्ड सदस्य अनिल सिंहा, अरविंद शर्मा, विनोद पाण्डेय, नागेंद्र पांडेय, बरुण, बंटी, मोनू, पंकज, शिवम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।