Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाVoting Counting for Belaganj and Imamganj By-Elections Begins with Tight Security

थ्री लेयर सुरक्षा में आज बेलागंज और इमामगंज की होगी मतगणना

सुबह 8 बजे से गया कॉलेज परिसर में मतों की गिनती होगी शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 22 Nov 2024 07:21 PM
share Share

बेलागंज और इमामगंज उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार की सुबह 8 बजे से गया कॉलेज परिसर में शुरू होगी। पुलिस ने मतगणना स्थल से लेकर पूरे शहर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। मतगणना शुरू होने के पूर्व शांति व्यवस्था भंग करने वाले असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया है। पुलिस ने लोगों से शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की। एसएसपी आशीष भारती ने अराजक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए दो टूक कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कुछ ऐसे अराजक तत्व होते हैं जो शहर का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। अगर शांति, सौहार्द और भाईचारे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ पुलिस कड़ाई से पेश आएगी।

सौ मीटर परिधि में लागू रहेगी धारा 144

एसएसपी आशीष भारती ने कहा शनिवार को मतगणना के दौरान गया कॉलेज व आसपास का एरिया अभेद्य सुरक्षा में होगा। लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पूरी गतिविधि पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से नजर रखी जायेगी।

इन मार्गों पर रहेगी नो इंट्री

मतगणना को लेकर गया कॉलेज मोड़ से गेवाल बिगहा की तरफ इंट्री बंद रहेगी। डीएम आवास व पुलिस लाईन मोड़ से गया कॉलज की ओर और आशा सिन्हा मोड़ से गया कॉलेज गेट व पेट्रोल पंप की तरफ जाने वाले मार्ग पर इंट्री बंद रहेगी।

वाहनों का वैकल्पिक मार्ग

-डीएम आवास से आशा सिंह मोड़ व मिर्जा गालिब कॉलेज होकर वाहन चलेंगे।

-सिकड़िया मोड़ से पुलिस लाईन मोड़ होकर वाहन गुजरेंगे।

पार्किंग की व्यवस्था

खेल परिषर गया, गांधी मैदान, पुराना संवाद सदन (गेवाल बिगहा) में पार्किंग स्थल बनाया गया है।

इन मार्गों पर रहेगी बैरिकेडिंग

गया कॉलेज मोड़, साइबर थाना, डीएम आवास, जजेज कॉलोनी पथ दोनों तरफ, खेल परिषर मेन गेट, गया कॉलेज मेन गेट की दोनों तरफ बैरिकेडिंग रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें