शेरघाटी में राजस्व कार्यों की प्रगति का कमिश्नर ले लिया जायजा
मगध प्रमंडल के कमिश्नर प्रेम सिंह मीणा ने मंगलवार को शेरघाटी अनुमंडल के सभी अंचल कार्यालयों में चल रहे राजस्व कार्यों की वर्चुअल समीक्षा की। मीटिंग में दाखिलखारिज वादों, परिमार्जन प्लस और आधार सीडिंग...
मगध प्रमंडल के कमिश्नर प्रेम सिंह मीणा ने मंगलवार को आभासी माध्यम से शेरघाटी अनुमंडल के सभी नौ अंचल कार्यालयों में चल रहे राजस्व कार्यों की समीक्षा की। मगध प्रमंडल के सभी जिलों के तमाम अंचलाधिकारी और वरीय राजस्व अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से की जा रही मीटिंग के दौरान शेरघाटी अनुमंडल के तमाम अंचलाधिकारी और स्थानीय भूमि सुधार उपसमाहर्ता अनुमंडल कार्यालय स्थित वीसी रूम से कमिश्नर के साथ बैठक में जुड़े थे। स्थानीय डीसीएलआर रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि दाखिलखारिज वादों के निबटारे के अलावा परिमार्जन प्लस, आधार सीडिंग और दूसरे राजस्व कार्यों के निबटारे के मामले में अंचलवार समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि अनुमंडल के आमस और इमामगंज अंचल में दाखिल खारिज वादों के निष्पादन में अपेक्षित प्रगति को लेकर अधिकारियों की हौसला अफजाइ भी की गई। इसके साथ ही परिमार्जन प्लस सॉफ्टवेयर पर उपलब्ध आवेदनों के तेजी से निबटारे का टास्क भी अंचलाधिकारियों को सौंपा गया। वर्चुअल बैठक में इमामगंज की सीओ सुनीता कुमारी भी मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।