वजीरगंज में दो ग्रामीण सड़कों के निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास
सड़कों के विकास से जाना जायगा वजीरगंज विधानसभा ; विधायक विरेन्द्र सिंह वजीरगंज, एक संवाददाता। वजीरगंज के ग्रामीण क्षेत्र कधरिया - सुखा बिगहा एवं वजीरग
वजीरगंज के ग्रामीण क्षेत्र कधरिया-सुखा बिगहा और वजीरगंज से विशुनपुर की सड़क का पुन: निर्माण के लिए शुक्रवार को वजीरगंज विधायक विरेन्द्र सिंह ने शिलान्यास किया। पुनावां में आयोजित शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक विरेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र को विकसीत करने, प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने, स्वास्थ, सुरक्षा व शिक्षा प्राप्त करने में सड़कों का महत्वपूर्ण योगदान होता है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के निर्माण करा दिया जाये तो अधिकांश मुश्किलें आसान हो जाती है। वजीरगंज से विशुनपुर की लगभग 6.5 किलोमीटर सड़क जो पूरी तरह से जर्जर हो चुकि है, उसका निर्माण कराया जाना अतिआवश्यक है। विशुनपुर में हरिहरपुर से असनौली एवं देवाचक के लिये नये सड़क निर्माण कार्य के लिये भी प्रयास किया जा रहा है। हिरोडिह से हेमजा जाने वाली सड़क व मीरगंज रोड से फतेहपुर रोड बनाया जायगा, जिसकी स्वीकृति मिल चुकि है। मैंने वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के 54 सड़कों का निर्माण शुरू करा दिया है, इसके अलावे एक माह के अन्दर 64 ग्रामीण सड़कों की भी स्वीकृति मिलने वाली है। मौके पर जिप सदस्य छोटू दास, शम्भुशरण सिंह सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।