जमीन विवाद को लेकर पुरानी चट्टी में छुरेबाजी
जमीन विवाद को लेकर पुरानी चट्टी में छुरेबाजीहिंसक झड़प में तीन घायल, एक को किया रेफर मौके से तीन व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा, हो रही पूछताछ फोटो न्यूज,
शेरघाटी शहर के पुरानी चट्टी मोहल्ले में सोमवार की शाम भूमि विवाद को लेकर छुरेबाजी हुई। हमलावरों ने मो.साबिर अंसारी नामक एक नागरिक को छुरे से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया है। इस हिंसक झड़प में साबिर के परिवार के दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। जख्मी साबिर को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद गया रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। शेरघाटी के थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुरानी चट्टी मोहल्ले में हिंसक झड़प के मामले को लेकर मो. नासिर, मो. शमीम और टिंकु को थाने पर लाया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
जख्मी मो. साबिर की पत्नी अर्जीना अंसारी ने बताया कि चार डिस्मिल जमीन के स्वामित्व को लेकर कुछ महीने से गोतिया लोगों से विवाद चल रहा था। इसी बीच उसके पति जब दरवाजे पर अपने भाइयों के साथ बैठे थे तो मो.नासिर अपने साथियों के साथ पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी। तेज हथियार से किए गए प्रहार के कारण उसके पति मो.साबिर अंसारी बुरी तरह घायल हो गए। हमलावरों ने उसके पति के भाई मो.तौकीर और उसके साथ भी मारपीट की। घायल को मुहल्ले वालों की मदद से तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।