अतरी के दर्जभर गांव के लोग बिजली के लिए सड़क पर उतरे

अतरी प्रखंड क्षेत्र की तीन पंचायतों के दर्जनभर गांवों के ग्रामीण शुक्रवार को बिजली न मिलने के कारण ऊबकर सड़क पर उतर आये और टेउसा-मानपुर मुख्य सड़क को उपथू के पास जाम कर...

हिन्दुस्तान टीम गयाFri, 14 Sep 2018 09:44 PM
share Share

अतरी प्रखंड क्षेत्र की तीन पंचायतों के दर्जनभर गांवों के ग्रामीण शुक्रवार को बिजली न मिलने के कारण ऊबकर सड़क पर उतर आये और टेउसा-मानपुर मुख्य सड़क को उपथू के पास जाम कर दिया। सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक सड़क पर आवाजाही बंद रही।जाम कर रहे लोगों का आरोप था कि कि अतरी पावर हाउस के मिस्त्री राहुल कुमार और बुगल मांझी द्वारा पैसा न देने पर जानबूझकर बिजली की सप्लाई बंद कर दी जाती है। पूछे जाने पर मिस्त्री के द्वारा कहीं फाल्ट होने की बात बता दी जाती है।सड़क जाम कर रहे लोग दोनों बिजली मिस्त्री को अतरी से हटाने की मांग कर रहे थे, वहीं बिजली आपूर्ति नियमित करने तथा टेउसा फिडर से अलग फिडर बनाकर बिजली आपूर्ति करने की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना पर अतरी के थाना प्रभारी निवास कुमार और बिजली विभाग के जेई जाम स्थल पर पहुंचे। दोनों ने ग्रामीणों को समझाकर जाम को 11 बजे खत्म कराया। साथ में जेई ने आश्वासन दिया कि टेउसा फीडर के लिए अलग ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर दी गयी है जिसे दो दिनों में चालू कर दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें