गुरारू पीएचसी में वैक्सीन लगवाने काफी कम संख्या में पहुंच रहे ग्रामीण
कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने काम प्रखंड गुरारू पीएचसी में वैक्सीन लगवाने काफी कम संख्या में पहुंच रहे...
गुरारू । एक संवाददाता
कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने काम प्रखंड स्तर पर किया जा रहा है। लेकिन आम लोगों में वैक्सीन के प्रति अभी भी भ्रम की स्थिति बनी हुई, जबकि कोरोना टीका कोविड पर पूरी तरह से प्रभावी है। इसके बाद भी गुरारू पीएचसी केंद्र पर ग्रामीण अपने नंबर आने के बाद भी टीका लगवाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि हमने टीका लगवाने के बाद वृद्धों को जागरूक किया। इसके बाद भी कुछ लोग टीका लगाने से कतरा रहे हैं। जबकि ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए लोगों को टीका के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके बाद भी स्वास्थ्य केंद्र पर लोग कम ही टीका लगवाने के लिए आ रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों को टीका लगवाने के लिए विभाग के कर्मचारी पूरी तरह से नए-नए अंदाज में प्रेरित कर रहे हैं। इसके बाद भी वृद्धों को शत प्रतिशत टीका लगवाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव गांव जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए आशा या आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर से बुलवा रहे हैं इसके बाद भी लोग टीकाकरण करवाने नहीं पहुंच रहे हैं। सोमवार , मंगलवार को कनौसी ,मिठापुर सहित कई गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमण से बचाव का टीकाकरण करने पहुंचे लेकिन काफी कम संख्या में ग्रामीणों ने टीका लिया । टीका लगवाने आ रहे लोगों की रफ्तार धीमी है। पीएचसी चिकित्सा प्रभारी डाक्टर एम हक ने बताया कि प्रतिदिन 720 लोगों को वैक्सीन टीका लगवाए जाने का लक्ष्य है पर केंद्र पर प्रतिदिन मात्र 60 ही टीका लग पा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।