Hindi NewsBihar NewsGaya NewsVibrant Holi Celebration at Khalsa Helpers Trust and ISKCON Temple

होली मिलन सह रंगारंग कार्यक्रम में झूमे लोग

खालसा हेल्पर्स ट्रस्ट ने चांदचौरा स्थित सिजुआर भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सभी ने होली के गीतों पर नृत्य किया और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। वहीं, इस्कॉन मंदिर में भक्तों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 10 March 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
होली मिलन सह रंगारंग कार्यक्रम में झूमे लोग

खालसा हेल्पर्स ट्रस्ट की ओर से शहर के चांदचौरा स्थित सिजुआर भवन में होली मिलन सह रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शामिल लोग होली के गीत व गानों पर खूब झूमे। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक सरदार रौनक सिंह सेठ ने बताया कि इस वर्ष होली मिलन समारोह में कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक लोक गीत और हिन्दी होली गीत गया । जिसपे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक झूमने लगे साथ सभी लोगों ने स्वादिष्ट भोजन की भी मजा लिया। बतौर मुख्य अतिथि विष्णुपद थानाध्यष धर्मेंद्र कुमार यादव शामिल हुए। ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव विश्वनाथ मेहरवार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव, सदस्य धर्मेंद्र श्रीवास्तव, भारत आरुणि, रामाशंकर त्रिवेदी, मनोज सिन्हा, स्नेहा गुप्ता, मधु कुमारी, अनामिका सिंह और अन्य सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

इस्कॉन मंदिर में खेली गई फूलों की होली

कंडी नवादा के वृंदावन कॉलोनी में स्थित इस्कॉन मंदिर में फूलों की होली खेली गयी। भक्तों ने श्री कृष्ण संग फूल बरसाए और भक्ति ठुमके लगाए। इस मौके पर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष जगदीश श्याम दास ने मनोरम कथा सुनायी। कीर्तन में हरे कृष्ण महामंत्र पर रमाकांत मुरारी दास प्रभु एवं गिरिराज चंद्र प्रभु ने इस प्रकार से बड़े-बड़े ढोलक और वाद्य यंत्रों को बजाया कि सारे लोग नाचने लगे,झूमने लगे और गाने लगे। सारे लोग एक-दूसरे पर फूलों की बरसात करने लगे। इस आयोजन को सफल बनाने में ज्योतिष आचार्य बृजनंदन उपाध्याय,रविंद्र कुमार, मनोहर प्रभु व इंद्रदेव प्रभु सहित भारी संख्या में भक्त शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।