Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाVehicle investigation operation 55 vehicles seized seven seized

वाहन जांच अभियान: 55 वाहन पकड़ाया, सात जब्त

जिला परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान तीन दिनों के अंदर 55 वाहन पकड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 10 Feb 2020 05:07 PM
share Share

जिला परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान तीन दिनों के अंदर 55 वाहन पकड़े गए। पकड़े गए वाहनों से करीब दो लाख रुपए जुर्माने की वसूली की जाएगी। विभागीय सूत्रों ने बताया कि डीएम अभिषेक सिंह के निर्देश पर डीटीओ जर्नादन कुमार व एमवीआई के के त्रिपाठी के नेतृत्व में जिले के शहरी व प्रखंड क्षेत्रों में शनिवार से चलाए जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान 55 वाहन पकड़े गए। इसमें बाइक के अलावे चार पहिया वाहन शामिल है। अभियान के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र में डीटीओ व एमवीआई ने 43 वाहन पकड़े गये। मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में रविवार को पांच वाहन पकड़कर उसे जब्त कर थाना को सौंप दिया गया।

सोमवार को बेलागंज में इनोवा व मानपुर में इंडिको वाहन पकड़ा गया। इसमें इंडिको कॉमर्शियल रजिस्ट्रेशन को प्राइवेट नंबर पर चलाते पकड़ा गया। अधिकांश बाइक था। हेलमेट नहीं पहने रहने, टैक्स डिफोल्टर रहने, प्रदूषण प्रमाण पत्र फेल रहने आदि मामले पर वाहनों की जांच की गई जिसमें वाहन पकड़े गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें