Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाVandana performed hospital duty with care of Corona infected children

वंदना ने कोरोना संक्रमित बच्चों की देखभाल के साथ निभाई अस्पताल की ड्यूटी

अनुमंडलीय अस्पताल, शेरघाटी शेरघाटी। निज संवाददाता घर में कोरोना से संक्रमित बच्चों को अलगाव के साथ रखकर उन्हें समय से भोजन और दवाई देना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 8 May 2021 10:00 PM
share Share

मदर्स डे वंदना ने कोरोना संक्रमित बच्चों की देखभाल के साथ निभाई अस्पताल की ड्यूटी

फोटो- कुमारी वंदना, जीएनएम, अनुमंडलीय अस्पताल, शेरघाटी

शेरघाटी। निज संवाददाता

घर में कोरोना से संक्रमित बच्चों को अलगाव के साथ रखकर उन्हें समय से भोजन और दवाई देना तथा अस्पताल में कोविड से बचाव के लिए लोगों को टीके देने की दोहरी जिम्मेवारी कोई मां ही पूरी कर सकती है।

मां की भूमिका निभाने वाली शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल की जीएनएम कुमारी वंदना कहती हैं कि जब पिछले महीने उनके दो छोटे बच्चे अदिति साहा और अंशुमान साहा एक-एक कर कोरोना से संक्रमित हो गए तो उन्हें बड़ा डर लगा। फिर भी वह अस्पताल में टीकाकरण की ड्यूटी करती रही। इस दौरान बच्चों को अलग कमरे में रखकर समय से भोजन और दवाइयां देने का काम भी वह करती रही। चंद दिनों के बाद कोविड के लक्षणों के साथ उसकी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। बुखार ने उसे बेहद कमजोर कर दिया। बच्चों की तबियत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें अपने घर रांची लाया और फिर अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ दिनों की चिकित्सकीय देखभाल के बाद अब स्थिति बेहतर हो रही है। इस दौरान उसके पति बसंत कुमार को ही चुल्हा-चौका भी संभालना पड़ा। वह कहती हैं कि कोरोना वैक्सिन के कवर से उन्हें सुरक्षित रहने का भरोसा था। परिवार के आपसी प्रेम और शुभेच्छुओं की शुभकामनाओं ने कोरोना से जंग में उसका विश्वास डिगने नहीं दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें