यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची बोधगया, भगवान बुद्ध को किया नमन
फोटो गया, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार की दोपहर बाद बोधगया
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार की दोपहर बाद बोधगया पहुंची और महाबोधि मंदिर जाकर भगवान बुद्ध को नमन किया। राज्यपाल के आगमन को लेकर बोधगया में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध था। महाबोधि मंदिर पहुंचते ही राज्यपाल सीधे गर्भगृह पहुंची, जहां मंदिर के वरीय पुजारी भिक्षु चलिंदा, भिक्षु डॉ. दीनानंद व भिक्षु धर्मेन्द्र ने पूजा कराई। इसके बाद राज्यपाल ने पवित्र बोधिवृक्ष का दर्शन किया और कुछ पल साधना में व्यतीत की। साथ ही गर्भगृह का परिक्रमा पूरी की। राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती साथ में थे। महाबोधि मंदिर में पूजा व दर्शन के बाद स्वागत कक्ष में बीटीएमसी की ओर से राज्यपाल को प्रवित्र खादा भेंट किया गया। साथ ही बोधिपत्ता व प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि इस मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिया है और यहां हर साल लाखों की संख्या में देसी विदेशी श्रद्धालु पहुंचते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।