Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाUPSC Trainees Visit Bhatau Panchayat for Training and Waste Management Inspection

प्रशिक्षु अधिकारियों ने किया श्रमदान, एक्सीलेंस सेंटर का लिया जायजा

टनकुप्पा के पंचायत सरकार भवन भेटौरा में 12 यूपीएससी क्वालिफाइड प्रशिक्षु अधिकारियों का आगमन हुआ। बीडीओ अलिषा कुमारी ने उनका स्वागत किया और पंचायती राज के कार्यों की जानकारी दी। अधिकारियों ने वेस्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 12 Nov 2024 04:49 PM
share Share

टनकुप्पा के पंचायत सरकार भवन भेटौरा में मंगलवार को 12 यूपीएससी क्वालिफाइड प्रशिक्षु अधिकारी पहुंचे। मसूरी से आए सभी अधिकारियों को बीडीओ अलिषा कुमारी ने स्वागत किया। इस दौरान मुखिया अनिता देवी व धीरेन्द्र कुमार सिंह साथ रहे। बीडीओ ने पंचायत भवन के सभागार में सभी अधिकारियों से परिचय लिया और भेटौरा पंचायत की भौगोलिक स्थिति व पंचायती राज के कार्यों व अधिकारों को बताया। प्रशिक्षु अधिकारियों ने वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का जायजा लिया। यूनिट कैसे कार्य करता है, घर घर कचरे का उठाव व्यवस्था सहित कचरे से बनने वाले जैविक खाद के तरीके आदि की जानकारी पदाधिकारियों ने विस्तार से बताया। देखने के बाद अधिकारियों ने वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट क्षेत्र व 10 पल्स टू हाई स्कूल क्षेत्र पास श्रमदान कर साफ-सफाई किया। बाद में 200 करोड़ से नवनिर्मित मायापुर मिलेट्स सेंटर आफ एक्सीलेंस का जायजा लेकर मोटे अनाज की खेती का हाल जाना।

बीडीओ अलिषा कुमारी ने बताया कि मसूरी से 12 यूपीएससी क्वालिफाइड प्रशिक्षु अधिकारी मंगलवार को भेटौरा पंचायत में ट्रेनिंग के लिए आए है। पंचायत सरकार भवन में तीन दिनों तक रहकर पंचायती राज के कार्यो व अधिकारों की जानकारी लेंगे। अलावे पंचायत क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्र, जीविका, हेल्थ सेंटर, आपूर्ति, शिक्षा, पीएमजीवाई, आईसीडीएस, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा व सामाजिक कल्याण, कृषि आदि की जानकारी प्राप्त करेंगे। अंतिम दिन पंचायत के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर पांच बर्षीय पंचायत विकास की रूप रेखा तय की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें