Hindi NewsBihar NewsGaya NewsUnlocking Communication Power with General AI Workshop at Gaya College

बेहतर भविष्य के लिए एआई को अपनाना होगा

गया कॉलेज में बुधवार को 'जनरल एआई के साथ संचार की शक्ति को अनलॉक करना' पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला में बताया गया कि कैसे एआई उपकरण संचार कौशल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 29 Jan 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
बेहतर भविष्य के लिए एआई को अपनाना होगा

गया कॉलेज में बुधवार को ‘जनरल एआई के साथ संचार की शक्ति को अनलॉक करना पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें करीब 250 प्रतिभागी शामिल हुए। विविध शैक्षणिक और व्यावसायिक पृष्ठभूमि के संकाय सदस्य और पेशेवर मौजूद रहे। कार्यशाला में बताया गया कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) उपकरण व्यक्तियों को उच्च शिक्षा, पेशेवर विकास और रोजगार के लिए अपने संचार कौशल को बढ़ाने के लिए सशक्त बना सकते हैं। प्रतिभागियों ने मौखिक संचार, लिखित संचार और प्रोफेशनल बातचीत को बेहतर बनाने के लिए एआई-संचालित उपकरणों के उपयोग में व्यावहारिक अंतर्दृष्टि प्राप्त की। गया कॉलेज और पोकन ट्यूटोरियल आईआईटी बॉम्बे के संयुक्त बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सतीश सिंह चंद्रा ने कहा कि एआई को एक उपकरण के रूप में अपनाएं। कहा कि आज संचार प्रथाओं में एआई की क्रांति आयी है। ऐसी स्थिति में बेहतर भविष्य के लिए नवाचारों को इसे अपनाना होगा।

व्हील्स-एजुकेशन काउंसिल की कोर्स डायरेक्टर निर्मला राघवन ने एआई-संचालित उपकरणों के व्यावहारिक प्रयोग पर चर्चा की। प्रतिभागियों को अपनी बातचीत में अधिक सटीकता और आत्मविश्वास प्राप्त करने के लिए एआई को एक उपकरण के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रबंधक रेणु सिंह ने की। इस मौके पर प्र्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख डॉ. हर्षवर्धन सिंह चौहान, डॉ. अमित कुमार व डॉ. धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें