Hindi NewsBihar NewsGaya NewsUnauthorized Passengers Removed from Mahabodhi Express at Gaya Junction for Authorized Travelers

महाबोधि एक्सप्रेस के एसी कोच को सुरक्षा घेरे में लेकर यात्रियों को कराया गया सफर

-गया जंक्शन पर एसी कोच से सभी अनाधिकृत यात्रियों को उतारा गया नीचे -महाकुम्भ

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 13 Feb 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
महाबोधि एक्सप्रेस के एसी कोच को सुरक्षा घेरे में लेकर यात्रियों को कराया गया सफर

गया जंक्शन पर दिल्ली जाने के लिए खड़ी गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस के एसी कोच को सुरक्षा घेरे में लेकर अनाधिकृत लोगों को रोकते हुए अधिकृत यात्रियों को एसी कोच में प्रवेश कराया गया। इस दौरान गया जंक्शन पर महाबोधि एक्सप्रेस के एसी कोच से प्रवेश किए सभी अनाधिकृत यात्रियों को नीचे उतार दिया गया। इस कार्रवाई से अधिकृत यात्रियों को ट्रेन सफर में काफी सहूलियत हुई। महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं द्वारा महाबोधि एक्सप्रेस के सभी एसी कोच में अवैध तरीके से कब्जा जमा लिए जाने से कोच के अधिकृत यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा था। अनाधिकृत लोगो के कब्जे से उन्हें सीट पर बैठने तक जगह नहीं मिल रही थी। कई यात्री सफर करने से भी वंचित रह जाते थे। इस तरह की मिली शिकायत पर रेलवे बोर्ड काफी गम्भीर हो गया और इस तरह की स्थिति पर तत्काल कार्रवाई करने का फरमान जारी किया। निर्देश के आलोक में गुरूवार को गया जंक्शन पर कॉमर्शियल विभाग व चेकिंग विभाग के अधिकारी व कर्मी, आरपीएफ व जीआरपी की टीम महाबोधि एक्सप्रेस के एसी कोच को सुरक्षा घेरे में लेते हुए अनाधिकृत रूप से प्रवेश किये सभी श्रद्धालुओं, रेल स्टाफ आदि को कोच से नीचे उतारते हुए अधिकृत यात्रियों को कोच में सवार कराया। साथ ही सुरक्षा बलों की निगरानी में ट्रेन को पास कराया गया। इस तरह की उपलब्ध व्यवस्था से यात्रियों के चेहरे पर खुशी दिख रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें