बांकेबाजार में दो युवक मिले संक्रमित
बांकेबाजार में दो युवक मिले संक्रमित बांकेबाजार में दो युवक मिले संक्रमित बांकेबाजार में दो युवक मिले...
बांकेबाजार एक संवाददाता
बांकेबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण की जांच के दौरान दो युवक संक्रमित पाये गए हैं। एक युवक प्रखंड के चांदपुर गांव का रहनेवाला है जबकि दूसरा युवक इमामगंज के गुरिया का रहनेवाला है। यह जानकारी पीएचसी के लैब टेक्नोलॉजिस्ट राजीव नयन ने दी है। उन्होंने बताया कि संक्रमित दोनों युवक को दवा दी गई है। फिलहाल होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है।
गुरुआ में दो कोरोना पॉज़िटिव मिले
गुरुआ एक संवाददाता गुरुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को रैपिड एंटीजन किट से दो सौ बासठ लोगो की जांच की गई। जांच में मात्र दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। स्वास्थ्य प्रबंधक अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना से संक्रमित लोगो को घर में सुरक्षित रहने का निर्देश दिया गया।
फतेहपुर में 64 की जांच में एक मिला पॉजिटिव
फतेहपुर। फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को कोरोना जांच कैम्प में 64 लोगों की कोरोना जांच की गई। जांच में एक महिला पॉजिटिव पाई गई है। इसे दवा का किट देकर होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। जांच शिविर में 135 लोगों का आरटीपीसीआर जांच के लिए सैम्पल लिया गया। इसे जांच के लिए गया भेज दिया गया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सीएचसी में प्रत्येक दिन कोरोना जांच की जा रही है। इधर, एक सप्ताह से जांच में एक से छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर जांच के लिए 135 लोगों का का सैम्पल लेकर जांच के लिए गया भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।