मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो संक्रमित की मौत
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में कमी आनी भी शुरू हो गयी...
जिले में कोरोना संक्रमण की दर में दो दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही है। वहीं अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में कमी आनी भी शुरू हो गयी है। गुरूवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कुल मरीजों की संख्या 109 हो गयी। वहीं मरने वालों की संख्या में भी कमी आयी है। पिछले 24 घंटे में यहाां इलाजरत मात्र दो संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। जिसमें एक महिला व एक पुरूष शामिल हैं। मेडिकल कॉलेज असपताल के कोरोना वार्ड के नोडल पदाधिकारी डा. एन के पासवान ने बताया कि यहां संक्रमित व संदिग्ध मिलाकर 109 लोग इलाजरत हैं। जिसमें 11 बाइपैप पर है। वहीं 22 मरीज आइसीयू में इलाजरत हैं। यहां शनिवार को दो मरीज भर्ती हुये वहीं छह मरीज स्वस्थ होकर घर गये। पिछले 24 घंटे में दो संक्रमित की मौत हुयी है। जिसमें गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले 82 वर्षीय कोरोना संक्रमित पुरूष व नूतन नगर के 48 वर्षीय की मौत हो गयी। इन सभी को कोविड प्रोटोकॉल के तहत पैक कर आगे की कार्रवाई की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।