Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTwo houses burned in fire in Tikari loss of millions

टिकारी में अगलगी में दो घर जला, लाखों का नुकसान

टिकारी में अगलगी में दो घर जला, लाखों का नुकसान टिकारी में अगलगी में दो घर जला, लाखों का नुकसान टिकारी में अगलगी में दो घर जला, लाखों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 7 May 2021 08:03 PM
share Share
Follow Us on

टिकारी। निज संवाददाता

अलीपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में गुरुवार की रात आग लगने से दो मकान जल गया। मकान में रखा नकद राशि, कपड़ा, बर्तन, अनाज समेत सभी सामग्री जल गई। पीड़ित जितेंद्र पासवान व योगेंद्र पासवान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

अचानक रात में धुंआ और आग की जलन से घर में सो रहे लोगों की नींद खुली और भगदड़ मच गई। घर में मौजूद सभी सदस्यों ने भाग कर जान बचायी। आग लगने पर जुटे ग्रामीणों ने काफी आग बुझाने का काफी प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित जितेंद्र पासवान ने बताया कि घटना में घर में रखा 30 हजार रुपया नकद, बाइक, साइकिल, अनाज समेत सारा कुछ जल गया। पीड़ित योगेंद्र पासवान ने बताया कि घर में रखा 16 हजार रुपया नकद, अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत सारा कुछ जल कर राख हो गया। केसपा गांव के हिमांशु शेखर ने घटन पर दुख जताते हुए उचित मुआवजा देने की मांग की है। केसपा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव गांव पहुंचकर निजी तौर पर पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की है। सीओ आनंद प्रकाश राम ने घटना स्थल का दौरान किया। नुकसान का आकलन किया और कागजी कार्रवाई पूरी की। सीओ ने कहा कि प्रावधान के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें