गया कॉलेज हंगामा मामले में दो एफआईआर

गया कॉलेज में मंगलवार को एमयू के कुलपति कमर अहसन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व हंगामा करने को लेकर रामपुर थाना में बुधवार को दो एफआईआर दर्ज करायी गई है। कुलपति कॉलेज में आयोजित स्कील डेवलपमेंट कार्यक्रम...

हिन्दुस्तान टीम गयाWed, 13 Dec 2017 10:30 PM
share Share

गया कॉलेज में मंगलवार को एमयू के कुलपति कमर अहसन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व हंगामा करने को लेकर रामपुर थाना में बुधवार को दो एफआईआर दर्ज करायी गई है। कुलपति कॉलेज में आयोजित स्कील डेवलपमेंट कार्यक्रम में भाग लेने आये थे।

रामपुर थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर एमयू के कुलपति जब कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे, तो छात्रों ने उनकी गाड़ी रोक दी और हंगामा करने लगे थे। इस मामले में गया कॉलेज के कुलानुशासक अशोक कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज करायी गई। इसमें छात्र नेता दीपचंद गुप्ता, सत्यम कुशवाहा सहित अन्य को आरोपित किया गया है। दर्ज एफआईआर में समारोह में बाधा डालने व कुलपति पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है। वहीं दूसरी प्राथमिकी डेल्हा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के रहने वाले गणेश साहु के बयान पर दर्ज की गई है। इसमें कुलपति की गाड़ी से धक्का मारकर जान लेने की कोशिश किये जाने का आरोप लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें