मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो कोरोना संक्रमित की मौत
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो कोरोना संक्रमित की मौतअनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करीमगंज व मुस्तफाबाद के मरीज की हुयी मौतजिले में पिछले...
गया। निज संवाददाता
जिले में तेजी के साथ कोरोना संक्रमण की दर बढ़ रही है। जिले में कोरोना संक्रमिमतों की संख्या लगभग दो हजार के करीब पहुंचने वाली है। वहीं अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरोना संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दो संक्रमित की मौत हो गयी। इस तरह अस्पताल में दस दिनों में इलाजरत 5 कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी है।
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेवल थ्री में इलाजरत करीमगंज की 68 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वही ट्रामा सेंटर में रामपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद के रहने वाले 45 वर्षीय कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गयी। कोरोना वार्ड के नोडल पदाधिकारी डा. एन के पासवान ने बताया कि यह व्यक्ति मंगलवार को ही सुबह पौने छह बजे यहां भर्ती हुआ था। जिसकी इलाज के दौरान दोपहर में मौत हो गयी। वही लेवल थ्री में भर्ती महिला 9 अप्रैल से यहां भर्ती थी। जिसकी मंगलवार की सुबह 10 बजे करीब मौत हो गयी। दोनों मृतक की रिपार्ट आरटीपीसीआर से पॉजिटिव थी। दोनो शव को प्रोटोकॉल के तहत पैक कर आगे की कार्रवाई की गयी।
पिछले दस दिनों में पांच कोरोना संक्रमित की मौत
इसके पहले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार अप्रैल को टिकारी के रहने वाले 70 वर्षीय संक्रमित वृद्ध की मौत हो गयी थी। उसके बाद 11 अप्रैल की सुबह औंरगाबाद से आये कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं दोपहर बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला संक्रमित की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं मंगलवार को करीमगंज व मुस्तफाबाद के रहने वाले मरीज की मौत हो गयी। इस तरह मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान जहां पांच लोगों की मौत हुयी है। वहीं जिले में पिछले दस दिनों में पांच कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी। इस तरह जिले में अबतक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 66 हो गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।