चिकित्सा शिविर में 350 लोगों का हुआ इलाज
यशोदा सदन तिलैया में शिक्षक शुकदेव चौधरी की 14वीं पुण्यतिथि मनाई गई। समारोह में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणित शिक्षक प्रमोद...
यशोदा सदन तिलैया में शनिवार को शिक्षक शुकदेव चौधरी की 14वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान शुकदेव चौधरी की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर निःशुल्क चिकित्सा लगाया गया। उद्घाटन डॉ. अजीत कुमार, डॉ. गौतम प्रसाद निराला, डॉ. संजू रानी, सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर चौधरी व संस्थान की संरक्षक यशोदा देवी ने संयुक्त रूप से किया। संस्था के संयोजक जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर में लगभग 350 लोगों को निशुल्क चिकित्सा दी गई। वहीं, गणित शिक्षक प्रमोद कुमार व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार को शुकदेव चौधरी शिक्षा रत्न अवार्ड 2024 दिया गया। मौके पर शिक्षक जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, रामप्रवेश कुमार, जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार, भोला चौधरी, प्रदीप चौधरी, रीता कुमारी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।